IRCTC Account Create Process 2025: आज के समय में बढ़ते संसाधनों के कारन नए नए नियम और रूल लागू किये जा रहे है जिसके करण अपराध करने वाले बड़ी आसानी से पकडे जाएँ इसमें ये भी एक नियम का उल्लंघन जिसने भी किया हो उसको भी सजा मिले “जिसमे यह भी शामिल है कि जो बिना टिकेट के यात्रा करता है उसे भी दंडनीय सजा दे सकते है पहले के समय मियन जब कही जाना होता था ट्रेन से तो टिकेट लेने के लिए लाइन लगानी पढ़ती थी और घंटो तक खड़ा होना पड़ता था
आज के इस समय बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से आप कही भी घुमने या फिर यात्रा करने के लिए टिकेट बुक करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते है और बल्कि तरीन का ही नही हर एक साधन का टिकेट बोक्क कर सकते ही चाहे फिर वह हवाई जहाज हो या फिर बस सब टिकेट आपको ऑनलाइन बुक करने के लिए प्रोसेस मिल जायेगे इसके लिए आपको IRCTC(Indian Railway Catering and Tourism Corporation) पर अकाउंट क्रिएट करना होता है
IRCTC के जरिये आप घर से ही अपने टिकेट को बुक कर सकते है आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये आप सभी को बताएँगे की आपको अकाउंट कैसे क्रिएट करना है इसकी जानकारी पोस्ट के द्वारा आप सभी को देंगे IRCTC में अकाउंट बनाने के लिए आपको आसन स्टेप को फॉलो कर के आप भी बना पाएंगे IRCTC Account Create Process 2025
यह भी देखें:- Passport Apply Online Process 2025: अब बनेगा ऐसे, सभी का पासपोर्ट
IRCTC में अकाउंट कैसे बनायें
- https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&pcampaignid=we
b_share
- IRCTC अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक पर जाएँ और IRCTC RAIL कनेक्ट APP को डाउनलोड करें
- APP को डाउनलोड करने के बाद ण्टीईआटीण को ALLOW कर लें
- Notification को Allow करने के बाद लॉग इन पर जाएँ और अपना अकाउंट बनाये
- अगर आपने पहले कभी इसका अकाउंट बनाये है तो अप यूजर नाम और पासवर्ड को भरें अगर नहीं बना है तो न्यू यूजर रजिस्टर पर जाएँ
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी
- आपको पर्सनल डिटेल क्या भरनी है इसकी जानकारी हम देंगे
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
पर्सनल डिटेल
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- ईमेल को भरें
- अब आपको एक पासवर्ड को बनाना है, जो की कैपिटल, स्माल लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर ये सभी होनी चाहिए आपके पासवर्ड में
- अपना पूरा नाम दर्ज करने
- कैलेंडर पर जाके अपनी जन्मतिथी को भरें
- अपनी राष्ट्रीय को चुनें
- सिक्यूरिटी के लिए एक प्रशन को चुनें और उसका उत्तर दें
- अपने काम को सेलेक्ट करें जैसे-(गवर्नमेंट, पब्लिक, प्राइवेट, सेल्फ Employed, स्टूडेंट या फिर अन्य)
- अपनी वैवाहिक स्तिथि को भरें
एड्रेस डिटेल
- अपना पूरा एड्रेस परमानेंट भरें
- ऑफिस और रेज़ीडेंट का पता Same है तो बॉक्स पर टिक करें अन्यथा ऑफिस का पता दर्ज करें
- स्ट्रीट या एरिया को सेलेक्ट करें
- अपने देश, राज्य और डिस्ट्रिक्ट को भरें
- अपने पोस्ट ऑफिस का नाम भरें और पिन कोड को दर्ज करें
- अगर आपका कम्युनीकेशन और स्थायी पता Same नहीं है तो नया पता दर्ज करें
- कैप्चा कोड को भरें और फिर REGISTERD पर जाएँ IRCTC Account Create Process 2025
लॉग इन प्रोसेस
- लॉग इन करने के लिए App को ओपन करने के बाद Login पर जाएँ
- अपना यूज़र नाम और पासवर्ड कैप्चा कोड को भरें
- ईमेल आईडी भरकर OTP वेरीफाई करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें ओफिर वेरीफाई OTP करें
- मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करने के बाद एक बार फिर से यूजर नाम और पासवर्ड भरकर लॉग इन करें
- 6 नंबर का एक MPIN बना लें इससे आपको बार बार अपना यूजर नाम और पासवर्ड को भरने की जरुरत नहीं होगी
सम्बंधित पूछें जाने वाले सवाल
- IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करते है?
- IRCTC अकाउंट कैसे बनेगा?
- आईआरसीटीसी अकाउंट से क्या क्या लाभ मिल सकता है?
- IRCTC फुल नाम क्या है?
- ट्रेन का टिकेट कैसे बुक करें?